Thursday, January 28, 2016

This is for Dev....


My sweet little boy is growing day by day... and its amazing to see him growing.
One of his favorite hobbies is listening to stories from Mumma... Yes, there are stories from Panchatantra, fairy tales, mythological stories, but along with this surprisingly I found out.. we together are pretty good at creating Stories too!!!!
Dev has his own demand... sometimes he wants to listen the story of a cow, sometimes a boy with a balloon, and sometimes a goat that had a gun!!!IMAGINATIONS!!!!
I wish to pen down those stories that we created for him... They are not great stories, but yet they bring a smile to my Chuklu's face...


Today's Story -


गौमाता को भूख लगी 


एक थी गौमाता। वो घर में रहती थी। खाने में घास खाती थी और प्यास लगती थी तो पानी पीती थी.
रात में वो अपने घर में सोती थी. एक दिन जब सुबह सो के उठी तो उसे भूख लगी पर उसने मन में सोचा मुझे घास नहीं खाना , मुझे रोटी खाना है.... कहा से खाऊ ????

फिर वो बगल वाली आंटी क घर गयी.... उसने आंटी से पुछा, "आंटी रोटी है क्या???" आंटी ने कहा हाँ हाँ रोटी है, अंदर आ जाओ गौमाता।  वो अंदर जा के सोफे पर बैठ गयी। आंटी किचन में गयी, उन्होंने रोटी बनायीं, उसपर घी डाला, गुड़ डाला और गौमाता को दे दिया। गोमाता खुश हो गयी। उसने पेट भर के रोटी खायी और आंटी से कहा, थैंक यू आंटी... आंटी ने कहा वेलकम , फिर आना।

गौमाता अपने घर चली गयी... कहानी खत्म।